इटारसी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद द्वारा देशभक्ति गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने शामिल होकर देशभक्ति गीत गाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक कलेक्टर सुश्री अनीशा श्रीवास्तव (Ms. Anisha Srivastava), उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), सभापति राजस्व से अमृता मनीष ठाकुर (Amrita Manish Thakur), सभापति जल शाखा गीता देवेन्द्र पटेल (Geeta Devendra Patel), सभापति नाजिया बेगम (Nazia Begum), पार्षद मनीषा अग्रवाल (Manisha Agarwal), अमित विश्वास (Amit Biswas), शुभम गौर (Shubham Gaur) मौजूद थे। कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया था।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में संगीत शिक्षक दिव्या राजपूत, राशि खाड़े मौजूद थी। इस दौरान अर्चना शुक्ला इटारसी सांस्कृतिक मंच फाउंडर भी मौजूद थी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता की विजेता प्रथम पुरस्कार पूजा राजपूत, दूसरे स्थान पर पल्लवी नरवरे, तीसरे स्थान पर ज्योति चोलकर रहीं। महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बस्तवार, पूनम मौर्या, मीना गांठले उपस्थिति रहीं। संचालन महिला बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राधा मालवीय ने किया।