इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में यातायात जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में नर्मदापुरम से डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई ट्रैफिक आशीष पवार, टीआई रविंद्र पाराशर, भारत भूषण गांधी एवं जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, डॉ विनोद कुमार कृष्णा मंचासीन रहे। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि यदि आप भारत के जिम्मेदार नागरिक बनना चाहते हैं तो आपको यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी होना अति आवश्यक है। यातायात के नियमों से अवगत होंगे तो आप कई दुर्घटनाओं को घटने से बचा सकते हैं और स्वयं और अन्य लोगों को प्राण की रक्षा कर सकते हैं।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि शासन और सरकार के द्वारा सरकार की जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं जिससे समाज में जागरूकता का प्रचार प्रसार हो सके। पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी जनता को रोड पर चलाना नहीं है उसका कार्य क्राइम को रोकना भी है। यदि समाज जागरूक होगा तो क्राइम को रोका जा सकता है। टीआई ट्रैफिक आशीष पवार ने ट्रैफिक रूल विस्तार से समझाये। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि खाकी का मतलब पुरुषार्थ से है, देश सेवा के लिए अपने आप को न्यौछावर करना यही खाकी वर्दी का उद्देश्य है।
डीएसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि ट्रैफिक के नियम जानें और इसकी जन जागरूकता समाज में फैलाएं जिससे एक्सीडेंट की घटनाएं कम हो सके। उन्होंने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से भी कई सारे आयामों पर तुलनात्मक दृष्टि से अपनी बात को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। संयोजन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद विनोद कृष्णा, डॉ कनकराज के मार्गदर्शन में हुआ। संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष अहिरवार ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनसीसी के लगभग डेढ़ सौ छात्र उपस्थित रहे।