एड्स साथ खाना खाने, छूने या हाथ मिलाने से नहीं फैलता

Post by: Poonam Soni

विश्व एड्स दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

इटारसी। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आज विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day 2020) पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर एस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया की एड्स शरीर मे एचआईबी (HIV) के सक्रिय होने पर होता है और यह वायरस शरीर मे प्रतिरोध क्षमता को कम करता है। हमें हमारी युवा पीढ़ी को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। जिससे यह खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरप्रीत रंधावा ने एड्स के लक्षण, तथ्य एवं विश्व व देश मे एड्स की स्थिति के विषय मे जानकारी दी। प्राणीशास्त्र विभाग व कार्यक्रम आयोजक डॉ संजय आर्य ने बताया कि एड्स महामारी, लचीलापन और प्रभाव है। एड्स छूने साथ खाना खाने गले लगाने तथा हाथ मिलाने से नहीं फैलता। एड्स असुक्षित यौन संबंध के अलावा संक्रमित सुई खून और अजन्मे बच्चों को उनकी माँ से फैलता है। इस दिवस पर डॉ कुमकुम जैन, मंजरी अवस्थी, अमित कुमार, स्नेहान्शुन सिंह, शिरीष परसाई, डॉ शिखा गुप्ता एवं छत्राओं में अदीबा नूर, पूर्वी राय, नोमिका यादव, मुस्कान मेहरा आदि छत्राओं ने एड्स पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ मुकेश चन्द्र, विष्ट्, डॉ पुनीत सक्सेरना, पूनम साहू, सरिता मेहरा व समस्तब स्टाफ ऑन लाइन कार्यशाला में छात्राऐं उपस्थित थी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!