विश्व वन्यजीव दिवस: विशेषज्ञों ने बताया वन्यजीवों के धरती पर लाभ

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के अवसर पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में वन्य जीव की सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर हुई। जिसमें विषय विषज्ञों के रूप में डॉ. कपिल सोनी प्राध्यानपक, बायोसाइंस विभाग बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल एवं डॉ. रवि उपाध्यााय, विभागाध्युक्ष वनस्तिशास्त्रा, शासकीय पीजी महाविद्यालय पिपरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. कपिल सोनी ने बताया की प्रकृ्ति मानव जीवन का आधार है मनुष्य सभ्येता के विकास से ही प्रकृति पर निर्भर है और प्राकृतिक संसाधन का प्रयोग करता है। मानवासभ्यता ने प्राकृतिक संसाधनों का बहुत अधिक दौहन शुरू कर दिया है। जिससें वन्यजीव प्रभावित हो रहे हैं। डाॅ. रवि उपाध्याय ने बताया कि वन्यजीव मानव अस्तित्व के समय से ही धरती पर उपस्थित हैं। एक दूसरे के जीवन का अभिन्न अंग भी बन चुके हैं। वन्यजीवों से हमें भोजन औषधिय के अलावा भी कई लाभ होते हैं। यह जलवायु को संतुलित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. संजय आर्य ने बताया कि विश्व वन्य जीव दिवस मनाने का उदृदेश्य वन्यजीवों के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं। इस दौरान काॅलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!