इटारसी। बाजार को भीड़ से बचाने त्योहारी बाजार को अलग स्थान पर लगाया जा रहा है। प्रशासन ने अब गणेश प्रतिमाओं Ganesh Ji Murti) की बिक्री के लिए एक अलग स्थान निश्चित किया है। अब गणेश प्रतिमाएं एमजीएम कालेज के कॉमर्स संकाय भवन और निर्माणाधीन पुलिस लाइन के बीच से निकलने वाले रोड पर बिकेंगी। प्रतिमा विक्रेताओं ने इस स्थान के लिए असहमति जताते हुए एसडीएम (SDm Itarsi) से मिलने का प्रयास किया था, लेकिन प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग रहा और आज दुकानों के लिए मार्किंग भी कर दी गई।
नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) के राजस्व अमले ने नगर पालिका कार्यालय के साइड से गल्र्स स्कूल के पिछले गेट के सामने, ट्रेजरी, आदिवासी कन्या छात्रावास के सामने से पुलिस लाइन के पास वाली रोड पर लगभग दो सैंकड़ा दुकानों के लिए चूने की लाइन डालकर गणेश प्रतिमाओं के विक्रेताओं के लिए स्थान सुनिश्चित किया है। प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग है, अत: ये प्रतिमाएं इसी रोड पर मिलेंगी।