इटारसी। युवा सिंधी व्यवसायियों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan), भाजपा नेता जगदीश मालवीय, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे का सम्मान किया गया। युवा सिंधी व्यवसायियों ने बताया कि कोरोना के बीच दीवाली उत्सव के दौरान बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाकर व्यवस्थित किया। साथ ही आने जाने वाले लोगो को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। इस उपलक्ष्य में नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रिक्की बलेचानी, राहुल खुरानी, मोनू मोरवानी, विन्नी बजाज, रवि सुंद्रानी, हर्ष नवलानी, विपिन, मुकेश खुरानी, गौरव मिहानी, गौरव फुलवानी, अमित मोटवानी, मनीष रामरख्यिानी आदि सदस्य मौजूूद रहे।