इटारसी। राजधानी भोपाल (Bhopal) में 11 अगस्त को कांग्रेस के विधानसभा घेराव और 5 अगस्त को संसद घेराव में होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह आश्वासन भोपाल में पार्टी के आला नेताओं को यहां से पहले युवाओं के दल ने दिया।
होशंगाबाद जिले से जिला उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस गुफरान अंसारी एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस आशीष पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस समीर खान, नईम परवेज आदि कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। भोपाल में मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhoriya) के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) , महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Chohan), श्रीमती अर्चना जायसवाल (Archna Jaiswal), दिनेश गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, शेष नारायण ओझा, विधायक नीलेश उइके, पिंटु जोशी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 5 अगस्त को संसद घेराव और विक्रांत भूरिया प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नेतृत्व में 11 अगस्त को मध्यप्रदेश विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा हुई जिसमें जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारियो के शामिल होने के प्रति वरिष्ठ नेताओं को आश्वस्त किया।
संसद और विधानसभा घेराव में शामिल होंगे युवक कांग्रेसी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







