इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) में अगले तीन दिन अवकाश रहेगा। मंडी प्रबंधन ने इस दौरान किसानों से मंडी में अपनी उपज लेकर आने से मना किया है।
कृषि उपज मंडी में आगामी तीन दिनों तक शासकीय एवं त्योहार के अवकाश के चलते तीन दिनों तक मंडी परिसर में नीलामी कार्य बंद रखा गया है। कृषि उपज मंडी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को दूसरे शनिवार एवं 24 दिसंबर को रविवार के अलावा सोमवार को 25 दिसंबर क्रिसमस (Christmas) का अवकाश होने के चलते तीन दिनों का अवकाश मंडी में रहेगा। इस दौरान किसान (farmers) अपनी उपज लेकर मंडी न पहुंचें। मंगलवार को मंडी प्रतिदिन की तरह ही खुलेगी।