अड़ीबाजी कर पैसे मांगे, नहीं देने पर मारपीट

Post by: Manju Thakur

दो लोगों से अवैध शराब जब्त
इटारसी। नेहरुगंज निवासी एक बदमाश ने एक अधेड़ से अड़ीबाजी कर पैसे मांगे और मना करने पर गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप पिता शंकर लाल 44 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपी अर्पित उर्फ गोली राजावत ने उससे रुपए देने के लिए अड़ीबाजी की है और मना करने पर उसे गालियां दीं और मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी है।

दो लोगों से अवैध शराब जब्त
सिटी पुलिस ने दो युवकों से भैरोबाबा मंदिर के पास धौंखेड़ा रोड से करीब 18 हजार रुपए कीमत की 300 पाव अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करन सोनाली पिता प्रकाश सोनाली निवासी पुरानी इटारसी और प्रकाश तिरुपरे पिता रामदास निवासी हनुमान मंदिर के पास ओवरब्रिज के कब्जे से तीन सौ पाव देसी प्लेन जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 18 हजार रुपए बतायी जा रही है।

error: Content is protected !!