अतिक्रमण : नालियों पर पक्के निर्माण तोड़े

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी ने संभाली नगर को व्यवस्थित करने आज दोपहर 2 बजे से जिले के मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी राजेश अग्रवाल न्यायायिक मजिस्ट्रेड विजय पाठक ट्रेनीज जज पलक राय, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता, कार्य प्रभारी रमेश वर्मा एवं पुलिस बल नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में बस स्टेंड हीरो होंडा चौक टैक्सी स्टैंड रामजी बाबा क्षेत्र सतरास्ता स्टेशन रोड पुलिस कोतवाली क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कई व्यवसायियों की सामग्री जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की गई। दुकानों के आगे नालियों पर पक्के अतिक्रमणों को भी तोड़ा और दुकानों के निर्धारित स्थल से आगे टीन शेट बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे उन्हें भी तोडऩे की कार्यवाही की गई। सभी व्यवसायियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे जल्द से जल्द अपने अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें, अन्यथा जेसीबी मशीन के द्वारा अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा एवं न्यायालय के माध्य से वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। बस स्टैंड की दुकानों में घोड़े बंधे हुये थे उनके मालिकों तत्काल घोड़ों को हटाने के निर्देश दिये। जिन लोगों के अतिक्रमण थे उन सभी पर न्यायालय के माध्यम से जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रतिदिन की जाएगी।

error: Content is protected !!