होशंगाबाद। नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या, चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर विगत 14 वर्षों की भांति इस वर्ष भी साहित्यिक आयोजन की श्रंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 17 मार्च को रात्रि 9 बजे से सेठानी घाट पर किया जा रहा है।
समिति के प्रमुख केप्टन करैया ने बताया कि उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी, विशिष्ट अतिथि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, खनिज विकास निगम अध्यक्ष शिव चौबे, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अतुल सेठा, अध्यक्ष नगर पालिका होशंगाबाद अखिलेश खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। समिति के हंस राय व सुनील भिलाला ने बताया कि इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न अंचलों से ख्याति प्राप्त कवियों को आमंत्रित किया है जिसमें प्रमुख रूप से नरेन्द्र बंजारा ओज मंबई महाराष्ट्र, योगेश समदर्शी ओज गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, मनीष वाजपेयी हास्य-व्यंग्य नागपुर महाराष्ट्र, छत्रपाल शिवाजी हास्य डोंगरपुर राजस्थान, सुनील समैया हास्य बीना मप्र, मनीष तिवारी हास्य-व्यंग्य जबलपुर मप्र, मनोज दुबे फिल्मी गीतकार देवास, प्रशांत मजबूत ओज गाडरवाड़ा, कौशल सक्सेना मंच संचालक रायसेन, लता शबनम गीत गजल बालाघाट, नाजुक कोमल गीत गजल रायबरेली सहित अन्य कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। नर्मदा आव्हान सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य बलराम शर्मा, योगेश राजपूत, राजेश तिवारी, आजाद सिरवैया, महेश यादव, संतराम निशरेले, अविनेश रावत, गोविंदा गोदरे, मुकेश भदौरिया, सोमू पाठक, ओमप्रकाश राठौर, सौरभ यादव ने नर्मदाचंल के सभी साहित्य प्रेमियों से अभा कवि सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया है।