इटारसी। जिले के अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण के संदिग्ध प्रकरणों में सेंपल एकत्र कर टेस्टिंग हेतु भोपाल भेजे जा रहे हैं। शनिवार 11 अप्रैल को कुल 32 सेंपल एकत्र किये हैं। इस तरह अब तक कुल 86 सेंपल भेजे जा चुके हैं और 49 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले से भेजे गये सेंपल में 8 पॉजिटिव और 41 नेगेटिव रिपोर्ट आयी है। पॉजिटिव सभी 8 प्रकरणों में हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार किया जा रहा है। आज 11 अप्रैल तक डोर-टू-डोर जाकर 20492 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आज तक 18508 व्यक्ति होम कोरेन्टाइन में हें। इन परिवारों को उनके निवास से सीधे संवाद के लिए जिले में टेलीमेडिशन केन्द्र की स्थापना भी की गई है जिससे व्यक्ति वीडियो कालिंग के माध्यम से केन्द्र के चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर सकते हैं।