इटारसी। शासन ने आगामी 15 अप्रैल से जिले में गेंहू खरीदी का कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया है। अधिकारी ङ्क्षचता में है कि आखिर संसाधनों की कमी रहते गेहूं खरीदी का कार्य कैसे हो सकेगा। अभी तो हम्मालों की भी कमी है, कौन तुलाई करेगा, कौन सिलाई करेगा और कौन कट्टियां उठाकर रखेगा? इसके साथ ही समितियों के कर्मचारियों को विगत पांच से छह माह का वेतन भी नहीं मिला है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक होशंगाबाद ब्रांच के पर्यवेक्षक राजेन्द्र पालीवाल द्वारा लगातार समितियों के कर्मचारियों द्वारा वेतन की मांग करने पर भी आज 11 अप्रैल तक विगत 6 माह अक्टूबर से मार्च माह का वेतन नहीं दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि उन पर मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा है। देश में कोरोना महामारी के कारण भी इन कर्मचारियों के सामने अपने घर परिवार का चलाना मुश्किल पड़ रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, सहायक प्रबन्धक, सेल्समेन, चौकीदार आदि सभी को 6 माह का वेतन नहीं मिलने से घर की अर्थव्यवस्था गड़बड़ हो गयी है। पूर्व में भी कई बार वेतन की मांग की गई लेकिन इनकी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।