इटारसी। विगत तीन माह से स्थायी कर्मचारी और चार माह से वन सुरक्षा समिति का वेतन नहीं होने से उनके समक्ष भुखमरी की समस्या आ गयी है। इन कर्मचारियों ने क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद को आवेदन देकर वेतन भुगतान की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके समक्ष खाने के भी लाले पड़ गये हैं और लॉक डाउन के चलते स्थिति और खराब हो गयी है।
कर्मचारियों ने बताया कि कई कैम्पों में खाने को दिया था, जो कुछ अधिकारियों ने अपने चहेतों को ही दिया है। सभी कैंपों को खाना नहीं मिला है। कर्मचारी ऐसे में मारा जा रहा है। पुलिस का सख्त पहरा है और वरिष्ठ अधिकारी बजट का हवाला दे रहे हैं। ऐसे में कर्मचारी करे तो आखिर क्या करें? कर्मचारी के पास तो न मास्क है, न सेनेटाइजर और ना ही खाने के लिए राशन।