आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में दिया ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की वजह से अनुसूचित जाति वर्ग आंदोलित है। इस वर्ग के लोगों ने आज पुलिस को एक ज्ञापन देकर पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आज अनुसूचित जाति वर्ग के आधा सैंकड़ा सदस्य दोपहर में पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इससे पहले सभी पत्रकार भवन में युवाओं की एक बैठक में पहुंचे थे। बैठक में बात उठी कि उक्त पोस्ट में समाज के लोगों को ब्लैकमेलर तथा संगठित गिरोह चलाने वाले जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। दरअसल, ग्रुप में यह पोस्ट 24 दिसंबर को पोस्ट की गई थी। समाज के सदस्यों ने दुष्यंत आर्य नामक व्यक्ति पर आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

error: Content is protected !!