आमूपुरा में विश्वकर्मा जयंती मनायी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। डोलरिया के आमूपुरा गांव में विश्वकर्मा जयंती पर आज सभी कामगार मिस्त्रियों ने एवं अमरपुरा गांव के ग्राम वासियों ने बैठक कर विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में रैली निकाली एवं पूजन कर बड़े धूमधाम से कार्यक्रम को संपन्न कराया।
इस दौरान सभी राजमिस्त्रियों एवं उनके सहयोगियों के साथ मजदूर संघ ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर राजेश नायर, अमृतलाल वर्मा मुहारी, अनूप बरखने, बलराम बामने डोलरिया, दीपक रैकवार सेमरी, राजेन्द्र सेवरिया, द्वारका प्रसाद डूडूगांव, राजू बरखने, पुरुषोत्तम कहार, ओमप्रकाश मांडवी, अंतराम मांडवी, विजय यादव, राधेलाल, वंशी यादव, वीरेन्द्र, अखिलेश, कैलाश, राजू, कुंभरसिंह, बृजकिशोर, जगदीश, विजय, संजू, संतोष, संदीप, सुनील मालवीय, अनिल कहार, मोटा सुपरली, नंदलाल रोझड़ा, भागचंद मिसरोद, सालकराम मिसरोद, आलोक दामरे डोलरिया, अमर सिंह बामने, राधेश्याम मुहारी, अमर सिंह, करनसिंह, विनोद यादव आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!