इटारसी। दुर्ग से अपनी पत्नी और बेटी के साथ खंडवा लौट रहे यात्री प्रकाशचंद्र वर्मा 63 वर्ष का यहां ट्रेन में यात्रा के दौरान दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस से दुर्ग से इटारसी आए और उनको यहां से खंडवा जाना था। ट्रेन में ही उनको अटैक आया।
सुबह 6:30 बजे जब ट्रेन इटारसी आयी तो डाक्टर को बुलाया गया। उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब उनको एम्बुलेंस से वापस लाने लगे तो उनके साथ आयी उनकी बेटी ने कुछ देर हंगामा किया। इसके बाद उनका पुत्र आने पर परिजन बुजुर्ग के शव को प्रायवेट वाहन करके खंडवा ले गए। मृतक की बेटी ने कहा कि वे अपने मामा के घर से लौट रहे थ, रास्ते में पिता की तबीयत खराब हुई तो ट्रेन में एक पुलिसकर्मी से मदद मांगी। उन्होंने डाक्टर बुलाने फोन लगाया। इस बीच ट्रेन इटारसी आ गई, लेकिन डाक्टर नहीं आए। सहयात्रियों ने काफी देर हार्ट की पंपिंग की, उनकी जीभ के नीचे टेबलेट भी रखी लेकिन, डाक्टर नहीं आए। इस बीच उनकी मौत हो गई।