एक वर्ष पूर्ण होने पर डॉक्टर दंपत्ति का किया सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा संचालित श्री गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति सेठा एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश सेठा प्रति गुरुवार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज रविवार गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा द्वारा उनका एक वर्ष पूर्ण होने पर उनका सम्मान किया गया। यह सम्मान गुरु मर्यादा अनुसार सरोपा एवं कृपाण देकर किया गया।
गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी में होशंगाबाद की प्रसित्र नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति सेठा अपनी नि:शुल्क सेवाएं दे रही हैं। इसी तरह से डॉ उमेश सेठा भी पेट पेट रोग संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क इलाज कर रहे हैं। गुरुद्वारा में समूह साथ संगत की उपस्थिति में दोनों चिकित्सकों को यहां सेवा देते हुए एक वर्ष होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंघ छाबड़ा, जसपाल सिंघ भाटिया सहित साध संगत मौजूद थी।

error: Content is protected !!