इटारसी। रेलवे स्टेशन पर अब सीटीआई (CTI) की जिम्मेदारी एचएन मेहरा (H.N. Mehra)संभालेंगे। सीटीआई दीपक जेम्स के सेवानिवृत्त होने के बाद उनको यह जिम्मेदारी मिली है।इटारसी स्टेशन पर अब सीटीआई की जिम्मेदारी स्टाफ के वरिष्ठ सदस्य एचएन मेहरा संभालेंगे। शनिवार को उन्होंने सीटीआई कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण किया। इससे पहले अब तक यहां दीपक जेम्स (Deepak James) जिम्मेदारी संभाल रहे थे। शुक्रवार को उनका रिटायरमेंट होने के बाद विभाग ने श्री मेहरा को नई जिम्मेदारी सौंपी है।