इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य श्रीमती कुमकुम जैन के मार्गदर्शन एवं रेड रिबन प्रभारी श्रीमती मंजरी अवस्थी के नेतृत्व में एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर गणेश उपरारिया रेड रिबन प्रभारी, नरेन्द्र यादव एस.टी.एस टीबी तथा रीतेश मानकर मेम्बर रेड क्रास, भोपाल मुख्य रूप से रहे। श्री उपरारिया ने एच.आई.वी. को एड्स के कारण के तौर पर जिम्मेदार बताया। एच.आई.वी. कैसे फैलता है, एड्स के लक्षण, एड्स से बचाव तथा देश में एड्स की स्थिति पर प्रकाश डाला। रीतेश मानकर ने एनीमिक विषय पर विचार व्यक्त किये। खून में ऑक्सीजन की कमी को एनीमिया के तौर पर परिभाषित किया। नरेन्द्र यादव ने टीबी के कारण उसके उपचार तथा बचाव पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन कर रहें शिरीष परसाई ने इस तरह के कार्यक्रमों को एड्स विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अति आवश्यक बताया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ. श्रीराम निवारिया ने किया।
इस अवसर पर आनंद कुमार पारोचे, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. शिखा गुप्ता, राजेश कुशवाह, हेमंत गोहिया, कु. कामधेनु पटोदिया, कु. सोनम शर्मा, कु. महेन्द्रिका मालवीय, कु. तरूणा तिवारी, श्रीमती प्रियंका भट्ट उपस्थित थे।