इटारसी। महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उमंग 2019 का शुभारंभ आज किया गया। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन की शुरूआत खेलकूद प्रतियोगिता से हुई। प्रतियोगिता का शुभांरभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर छात्राएँ अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास कर सकती है। सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती प्रियंका भट्ट ने जानकारी दी कि इन तीन दिवसों में छात्राऐं अनेक सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
प्रथम दिवस में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजन क्रीड़ा अधिकारी सोमेश राठौर के नेतृत्व में किया गया। महाविद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। मंच संचालन डॉ. संजय आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विनय कुमार राणा, डॉ श्रीराम निवारिया, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनित सक्सेना, श्री षिरीष परसाई, कु. कामधेनु पटोदिया, श्री राजेश कुशवाह, हेमंत गोहिया, पुष्पा दवंडे, कु. सोनम शर्मा, कु. महेन्द्रिका मालवीय, कु. सुषमा चौरसिया, कु. सरिता मेहरा एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित था।
सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती प्रियंका भट्ट उमंग 2019 के अंतर्गत दूसरे एवं तृतीय दिवस विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा, जिसमें सलाद डेकोरेशन, पूजा की थाली डेकोरेशन, मेंहदी, फ्लावर डेकोरेशन, बेस्ट फ्राम बेस्ट एवं केश सज्जा, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह गायन, समूह नृत्य आदि।