एसपी ने पांच लाख की लूट वाली घटना का रीक्रिएशन कराया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर और प्यून के साथ हुई लूट की वारदात कैसे हुई?, इसका आज पुलिस ने रीक्रिएशन किया। एसपी अरविंद सक्सेना ने आज नयायार्ड से जयस्तंभ तक पूरे रूट का निरीक्षण किया।
एसपी स्थानीय पुलिस अफसरों के साथ नयायार्ड पीएनबी की शाखा में निरीक्षण करने पहुंचे। कैशियर राजकुमार मालवीय को साथ लेकर भीलाखेड़ी शाखा से निकले। वे कल कैसे रवाना हुए, किस रूट से मेन शाखा तक आए, शाखा में कैसे रिक्वायरमेंट वाउचर हैंडओवर किया, कैसे कम्प्यूटर में एंट्री करायी, कैशियर से पैसा लिया, किस प्रकार से सौरभ साहू ने बैग में पैसा रखा। इस दौरान कैसे बैंक में प्रशासकीय कार्य से एक अन्य अधिकारी से मिले। कैसे, यहां से बाइक से रवाना हुए और किन रूट से ठंडी पुलिया तक पहुंचे? यह सारा घटनाक्रम रीक्रिएट कराया गया।
श्री मालवीय ने बताया कि कैसे उनको पीछे से आकर लुटेरों ने दबाया और गिराते हुए पैसे छीने। लुटेरे दोनों को घायल करके पैसे छीनते हुए वापस बाइक लौटाकर भागे और देसी शराब दुकान के सामने से होते हुए नाला मोहल्ला तरफ भागे थे। एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ तथ्य आए हैं और अब जांच की कार्रवाई इन तथ्यों के साथ आगे बढ़ाई जा रही है। तीनों अज्ञात बदमाशों के विषय में जानकारी देने पर दस हजार का पुरस्कार भी घोषित किया है। मामले का खुलासा करने चार टीमें काम कर रही हैं।
एसपी श्री सक्सेना ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के पूरे आपरेशन में पुलिस और सायबर सेल के 25 अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं। मेन ब्रांच के पास से जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, पूरे मप्र में भेजे हैं। उम्मीद है, जल्द ही बदमाश हाथ लग जाएंगे।

error: Content is protected !!