इटारसी। खेड़ा क्षेत्र में रख-रखाव कार्य के चलते गुरुवार 24 मई को खेड़ा, बंगाली कालोनी और औद्योगिक क्षेत्र में शाम को तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह से गुरुवार को ही रेलवे यार्ड क्षेत्र को भी चार घंटे सुबह के समय बिजली नहीं मिलेगी। पुरानी इटारसी क्षेत्र में 25 मई को सुबह तीन घंटे बिजली नहीं मिलेगी।
मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि 24 मई को शाम 3 से 6 बजे तक खेड़ा, समीप की बंगाली कालोनी और औद्योगिक क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। गुुरुवार को ही रेलवे कालोनी नयायार्ड क्षेत्र में सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यहां धर्मकुंडी मार्ग से 33 केवी के बिजली के खंभे शिफ्टिंग का काम किया जाएगा, इस दौरान बिजली बंद रखी जाएगी। श्री पटेल ने बताया कि 25 मई शुक्रवार को पुरानी इटारसी में सुबह 7 से 10 बजे तक तीन घंटे बिजली बंद रखेंगे। यहां एसबीआई तिराहे से सनखेड़ा नाका तक बिजली के खंभों की शिफ्टिंग चलेगी।