कन्या पूजन और सम्मान समारोह

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। माँ विजयासन इन्स्टीट्यूट गाडरवारा के संचालक पंडित मुकेश बसेडिया द्वारा बनखेड़ी नगर मे सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय लक्ष्मी नारायण पैलेस में किया गया। जिसमे माँ विजयासन इन्स्टीट्यूट की परम्परा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया सामाजिक समरस्ता के भाव के साथ वृद्ध माता हल्की बाई वन्शकार को मुख्य अतिथि बनाकर मंच पर विराजमान किया। इसके पश्चात बनखेड़ी मे निरंतर गौसेवा करने वाले गौ सेवक जितेंद्र भार्गव, एक अभियान प्रकृति के नाम पहल, पत्रकार बंधुओ एवं समाजसेवी का सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रकाश दुबे, नेतसिंह कौरव, गौ सेवक जितेंद्र भार्गव, पत्रकार योगेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कमलकिशोर भार्गव, सत्यम सोनी, केतन सातल, सतीश अहिरवार, संजय वैष्णव, राजपाल यादव, लक्ष्मी प्रसाद मेहरा, कपिल शुक्ला, एडवोकेट पंकज प्रजापति, समाजसेवी राजू पररसिया, मनीष मोकाती एवं एक अभियान प्रकृति के नाम पहल के सदस्य कपिल चौकसे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!