इटारसी। गत माह 23 अप्रैल को करंट लगने से हुई एक मौत के मामले में तवानगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार इन दो लोगों की लापरवाही से ही युवक की मौत हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को ग्रामीण एमपीईबी ट्रांसफार्मर ग्राम चिल्लई में संजय इवने नामक युवक की करंट लगने से मौत हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने माना की सुरेश पिता माणिक बागद्रे 45 वर्ष, निवासी एमपीईबी पथरोटा और ललित पिता द्वारकाप्रसाद चौरे 28 वर्ष निवासी ग्राम नान्दनेर की लापरवाही से युवक सुरेश की करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने मामले में दोनों के खिलाफ धारा 304 ए, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।