इटारसी। मंदसौर में किसानों पर गोली चालन के विरोध राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ एवं जिला किसान कांग्रेस के आह्वान पर 7 जून को बाजार बंद का आह्वान किया है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला प्रवक्ता हरपाल सिंह सोलंकी और जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बाबू चौधरी ने शहर के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि इस बंद में सहयोग करके दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। इस हड़ताल को खाद, बीज, फर्टिलाइजर, दवा एसोसिएशन ने समर्थन की घोषणा की है।