इटारसी। न्यास कालोनी निवासी शूटिंग शॉटगन की खिलाड़ी शैफाली 21 जून को जर्मनी खेलने जाएंगी। न्यास कालोनी के दीपक रजक ओर ज्योत्सना रजक की बेटी शैफाली रजक शूटिंग शॉटगन खिलाड़ी हैं। वे 05 से 16 जुलाई 17 तक फिनलैंड में भी रहेंगी। शैफाली इन दिनों तात्याटोपे खेल एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। पिछले माह दिल्ली में टॉप 12 के ट्रायल में शैफाली ने टॉप 3 में अपना स्थान बनाया और उनका चयन जर्मनी के लिए हो गया। वे जर्मनी से 30 जून को भारत लौटेंगी तथा 5 जुलाई को फिनलैंड में होने ली प्रतियोगिता में शामिल होंगी, जहां 16 जुलाई तक रहेंगी। शैफाली की इस कामयाबी के लिये भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी और सभा के सभी सदस्यों सहित शैफाली के पारिवारिक मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।