कार्यवाही : एक हफ्ते में 30 मामलों में 1 लाख 82 हजार का माल जब्त

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिहवन की रोकथाम व नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही जारी है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि 10 से 16 फरवरी तक की अवधि में जिले में अवैध शराब के कुल 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब निर्माण हेतु उपयोग किये जाने योग्य 1615 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया जिसका सैंपल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया। पंजीबद्ध प्रकरणों में कुल 286 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, 88 पाव देशी मदिरा व 82 पाव विदेशी मदिरा तथा 1 हीरो डिलक्स मोटर सायकिल जप्त किये। जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 1 लाख 82 हजार 370 रुपए है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि उक्त पंजीबद्ध प्रकरणो में से एक प्रकरण में जब्त अवैध मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक पाया गया जो गैर जमानती अपराध होने के कारण आरोपी को सक्षम न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में विवेचना जारी है। शेष प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपियों को जमानतीय अपराध होने से स्वयं के मुचलके तथा जमानत पेश करने पर मौके पर रिहा किया। इन प्रकरणों को सक्षम न्यायालय में विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। इसी दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34-1-ए के तहत दर्ज कुल 15 प्रकरणो को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसमें न्यायालय द्वारा कुल 12 हजार 975 रूपए का अर्थदंड तथा न्यायालय उठने तक की सजा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!