इटारसी। भगवान काल भैरव की जयंती पर आज शहर के भैरव मंदिरों में हवन और भंडारे हुए। भैरव जयंती का मुख्य आयोजन नेशनल हाईवे पर स्थित भैरव मंदिर पर हुआ। दोपहर में यहां मंदिर समिति के सदस्यों ने हवन किया तथा दोपहर से देर शाम तक भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह से अन्नपूर्णा बाजार (पूड़ी लाइन) स्थित भैरव मंदिर में शाम को हवन हुआ तथा हलवे का प्रसाद वितरण किया।
श्री बूढ़ी माता मंदिर में स्थित भैरव मंदिर में भी भक्तों ने जाकर पूजन-अर्चन कर प्रसाद चढ़ाया।