काल भैरव जयंती पर हुए हवन-भंडारे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भगवान काल भैरव की जयंती पर आज शहर के भैरव मंदिरों में हवन और भंडारे हुए। भैरव जयंती का मुख्य आयोजन नेशनल हाईवे पर स्थित भैरव मंदिर पर हुआ। दोपहर में यहां मंदिर समिति के सदस्यों ने हवन किया तथा दोपहर से देर शाम तक भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह से अन्नपूर्णा बाजार (पूड़ी लाइन) स्थित भैरव मंदिर में शाम को हवन हुआ तथा हलवे का प्रसाद वितरण किया।

it11112017

श्री बूढ़ी माता मंदिर में स्थित भैरव मंदिर में भी भक्तों ने जाकर पूजन-अर्चन कर प्रसाद चढ़ाया।

error: Content is protected !!