कियोस्क संचालक वसूल रहे मनमाना शुल्क, दिया ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कियोस्क संचालकों द्वारा मनमाना पंजीयन शुल्क कॉलेज छात्र-छात्राओं से लिया जा रहा है जिसका समाधान हेतु कालेज प्रबंधक पूर्व की भांति स्वयं पंजीयन कर कियोस्क संचालकों से मनमाने रुपए वसूलने पर रोक लगाने की मांग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने की है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कियोस्क संचालकों द्वारा कालेज में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं से पंजीयन शुल्क के रूप में अधिक राशि वसूले जाने का विरोध करते हुए कालेज प्राचार्य प्रमोद पगारे को एक ज्ञापन सौंपा है।
छात्र नेताओं के साथ अवध पांडेय, पंकज पटेल, आरिफ खान, वीरेन्द्र बघेल के साथ ही छात्र नेता मयंक चौरे, संजय वर्मा, चंदू दुबे, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे सहित अनेक छात्र नेता कालेज पहुंचे और प्राचार्य से बात की। प्राचार्य ने कहा कि कालेज में भी दो काउंटर पर व्यवस्था की है, यदि जरूरत हुई तो काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे।
छात्र नेताओं ने कहा कि कियोस्क संचालक विद्यार्थियों से ढाई सौ और तीन सौ रुपए तक वसूल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। अधिवक्ता पंकज पटेल ने बताया कि प्राचार्य ने सहयोग का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!