इटारसी। वन विभाग ने आज सनखेड़ा-दमदम नहर के पास से काले हिरण को घायल अवस्था में उठाकर वन चौकी बागदेव लाए, जहां उसकी मौत हो गयी। विभाग के अनुसार काले हिरण पर कुत्तों ने हमला किया था।
रेंजर एलएल यादव ने बताया कि जनपद सदस्य कैलाश बड़कुर ने सूचना दी थी कि सनखेड़ा-दमदम नहर के पास कुत्तों ने एक काले हिरण को घायल कर दिया है। उसकी उम्र करीब 4 वर्ष थी। डायल 100 और वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे उठाकर वन चौकी लाए थे जिसकी बाद में मौत हो गयी। डॉ. सुनील चौधरी ने मृत हिरण का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद अपर वन मंडल अधिकारी डीके वासनिक की उपस्थिति में बागदेव वन चौकी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।