होशंगाबाद। देश के रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल 23 नवंबर को होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा क्षेत्र में एक व्यवसायिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चुनाव कार्यालय प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि श्री गोयल 23 नवंबर को प्रात: 9 बजे भोपाल से हेलीकाफ्टर द्वारा इटारसी आएंगे एवं प्रात: 9:30 बजे इटारसी में होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधानसभा के प्रत्याशी विजयपाल सिंह, पिपरिया विधानसभा के प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी के लिए व्यवसायिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद रावउदय प्रताप सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, खनिज विकास निगम अध्यक्ष शिव चौबे, होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा प्रभारी कल्पेश अग्रवाल, सहप्रभारी शिवशंकर झलिया, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी संदेश पुरोहित, सह प्रभारी रिंकू जायसवाल, सोहागपुर विधानसभा प्रभारी आकाश तिवारी, सह प्रभारी अभय खंडेलवाल, पिपरिया विधानसभा प्रभारी नवनीत नागपाल, सहप्रभारी गिरधर मल्ल सहित जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।