क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी : अमल शुरु, रोपे पचास पौधे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी योजना पर काम करते हुए नगर पालिका ने मंगलवार से शैक्षणिक संस्थाओं में पौधरोपण अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान की शुरुआत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ग्राम गोंचीतरोंदा से की है।
बारिश प्रारंभ होते ही शहर में पौधरोपण अभियान भी गति पकड़ रहा है। नगर पालिका परिषद ने भी मंगलवार से अपनी घोषणा के अनुसार पौधरोपण अभियान का प्रारंभ कर दिया है। नपा शहर और आसपास पांच हजार पौधे रोपेगी। इस अभियान के अंतर्गत ही विगत 22 जून को नगर पालिका ने अटल पार्क से योग दिवस के मौके पर पौधों का वितरण आमजन को किया था। इसके बाद मंगलवार से शैक्षणिक संस्थाओं से किया गया है। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव, पौधरोपण अभियान के प्रभारी उपयंत्री मुकेश जैन एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कमलकांत बडग़ोती पहुंचे थे। इसका स्वागत स्कूल की छात्राओं ने पौधे भेंटकर किया।
पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि राकेश जाधव ने कहा कि बारिश की कमी के कारण जिस तेजी से शहर व आसपास जलस्तर कम हुआ है, उसे यथावत करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना होगा। इसके अलावा जल स्तर में बढोतरी के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी अनिवार्यत: लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने पर्यावरण सुधार की दिशा में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के योगदान को सकारात्मक पहल बताया।
इस दौरान कॉन्वेंट स्कूल की सिस्टर मैनेजर संध्या ने बताया कि उनके दोनों स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ है। इसके कारण महज 75 फीट की बोरिंग वाले ट्यूबवेलों में भीषण गर्मी में भी पर्याप्त पानी मिला है जबकि डेढ़-दो सौ फुट बोरिंग वाले शहर के सैंकड़ों ट्यूबवेल सूख गये थे। इस अवसर पर शाला के नये खेल मैदान में कार्यक्रम के अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के साथ आम, जामुन, एवं सिंदूर आदि के बीच पौधे लगाये। पौधरोपण के बाद सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने स्वच्छता और पर्यावरण विकास की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन वर्ष पूर्व विधायक वृक्ष मित्र योजना के तहत मुक्तिधाम से लेकर ग्राम गोंची तरोंदा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने पचास पौधों की बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगाये थे जो वर्तमान में वृक्ष बन गये हैं। दरअसल, पौधरोपण ये मार्ग सुंदर दिखता लेकिन सड़क का निर्माण नहीं होने से इसकी सुंदरता खो सी गई है। स्कूल प्रबंधन ने जल्द ही यहां सड़क निर्माण करने की मांग की है।

error: Content is protected !!