इटारसी।पॉस्टर फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन एवं इटारसी के समस्त मसीह समाज ने 14 अप्रैल प्रात 11 बजे पाम संडे की रैली का आयोजन किया।
खजूर रविवार की रैली फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई। हाथों में खजूर की डाली लेकर समाज के महिला, पुरुष, बच्चे स्टेट बैंक चौराहा, भारत टॉकीज एवं तालाब मोहल्ला, सराफा बाजार, जयस्तंभ चौक, होते हुए फ्रेन्ड्स हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान वापस पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के सदस्यों ने समाज के समस्त पॉस्टरों का पुष्पाहार एवं भेंट द्वारा उनका सम्मान किया। रैली में इटारसी के समस्त चर्चेस के सदस्य उपस्थित थे। बाइबल के अनुसार पॉम संडे मनाने का कारण यह है कि हजार वर्ष पहले जकरिया भविष्यवक्ता ने यह भविष्यवाणी की थी कि तेरा राजा ( यीशु मसीह) तेरे पास आएगा। वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है और वही भविष्यवाणी उस दिन पूरी हुई। उस दिन यरुशलम के लोगों ने खजूर की डाली लेकर यीशु मसीह का जय जयकार किया। मार्ग में खजूर की डाली एवं वस्त्रों को बिछाकर यीशु मसीह का स्वागत किया।