गड़बड़ी : कला मंडलों को आचार संहिता में दे रहे घटिया सामग्री

Post by: Manju Thakur

विधायक सिंह ने साहू को प्रतिनिधि पद से हटाया
इटारसी। पंचायतों के कला मंडल को भजन मंडली का सामान खरीदने के लिए बांटे गए 25-25 हजार रुपए में गड़बड़ी की जांच शुरु हो गयी है, लेकिन कांग्रेस इससे संतुष्ट नहीं है, ब्लाक कांग्रेस ने जांच के दौरान अपने बचाव के लिए मंडलियों को सामग्री देने के मामले को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। एसडीएम को दिए ज्ञापन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसला का कहना है कि शिकायत होने के बाद चुनाव आचार संहिता में भजन मंडलियों को सामग्री प्रदान की जा रही है, यह तो आचार संहिता का उल्लंघन है ही, लेकिन जो सामग्री दी जा रही है, वह अत्यंत घटिया किस्म की है।
केसला ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमचंद कश्यप ने अपने ज्ञापन में अनुरोध किया है कि जनपद सीईओ केसला, भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू एवं दिनेश मेहतो द्वारा भजन मंडलियों को दी जाने वाली राशि में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत केसला की 49 पंचायतों में शासन ने प्रत्येक पंचायत की भजन मंडलियों को 25-25 हजार रुपए की राशि दी है। कुछ पंचायतों में सरपंच एवं सचिव ने प्रस्ताव बनाकर जनपद पंचायत केसला में जमा किए थे किन्तु पंचायत ने भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार मंडली को राशि उनके खाते में जमा नहीं करते हुए विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू के करीबियों के खाते में जमा कर निकाल ली है और भजन मंडलियों को राशि भी नहीं दी है, अब शिकायत होने पर घटिया सामग्री आचार संहिता में दी जा रही है ताकि जांच को प्रभावित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि केसला आदिवासी ब्लाक के तीन गांवों के कला मंडलों के सदस्यों के आरोप के बाद अब भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष और वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू इस मामले में संदेह के घेरे में हैं। ग्राम कालाआखर, खोखरारैयत व एक अन्य गांव की कला मंडली के सदस्यों ने विधायक सरताज सिंह व जनपद पंचायत सीईओ दिलीप कुमार से शिकायत की है। मामला सामने आने पर विधायक सिंह ने जनपद पंचायत सीईओ को जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। विधायक सिंह ने भाजपा नेता साहू को विधायक प्रतिनिधि पद से भी हटा दिया हैं। बता दें कि मप्र शासन ने इस वर्ष से भजन मंडली के सामान खरीदने के नाम पर ग्राम पंचायतों की प्रत्येक भजन/ रामायण मंडलों को 25-25 हजार रुपए भेजे हैं। केसला ब्लॉक के गांवों में भी मंडल के सदस्यों के खाते में रुपए आए लेकिन भजन मंडलों के जिम्मेदारों का कहना है कि विधायक प्रतिनिधि साहू ने कुछ पंचायतों के मंडलों से भजन का सामान खरीदकर देने व विधायक निधि के रुपए पर जिम्मेदारी होने का कहकर रुपए ले लिए हैं।
gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!