गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र रोग शिविर सोमवार को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा जीव सेवा संस्थान, जिला अंधत्व निवारण समिति होशंगाबाद के सहयोग से पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में निर्धन नेत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर 19 अगस्त, सोमवार को लगेगा। संत कंवरराम सिंधु भवन में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले शिविर में मरीजों की जांच एवं भर्ती उसी दिन होगी। आपरेशन के योग्य मरीजों को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल ले जाया जाएगा। शिविर में जांच, आपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा, दवाईयां, आवास, भोजन, फल की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में आने के लिए मरीजों को आधार कार्ड की फोटो कापी देना अनिवार्य होगा।
शिविर में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, डॉ. रश्मि आप्टे, डॉ. समता पटेल, डॉ. मानसी किशनानी, डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. अर्चना बंसल, डॉ. सपना प्रशांत, डॉ. शुभा राय, डॉ. रोहणी गर्दे, डॉ. सोनल गोरे और डॉ. दीपा रैदास सिंह मरीजों की जांच करेंगे।

error: Content is protected !!