गुरु पूर्णिमा काव्याभिनंदनम संपन्न

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। स्थानीय शिव संकल्प साहित्य परिषद एवं पेंशनर पॉइंट ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु को स्मरण करते हुए राजेन्द्र सहारिया की अध्यक्षता और भोपाल के सतीश चतुर्वेदी, श्रीमति नीरजा फौजदार, बी.एम मालवीय, श्रीमति माया नारोलिया की उपस्तिथि में लखनऊ, झांसी, मुरैना, मंडीदीप और सोहागपुर की प्रतिभाओं का अभिनंदन शॉल, श्री फल भेंट कर सम्मान किया।
स्थानीय प्रतिभाओं में गौरीशंकर वशिष्ट, बलराम शर्मा, श्याम दुबे, सुनील भिलाला, बृजमोहन दुबे का सम्मान हुआ। श्री संजय मिश्रा के स्वस्तिवाचन व पं. गिरि मोहन गुरु के संचालन वाले कार्यक्रम का आभार रामविलास मेहरा एवं अखिलेश गुरु ने माना।

error: Content is protected !!