गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ अभियान प्रारंभ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रात: ग्राम कोटलाखेड़ी से ये शुभ कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान धर्मकुंडी, नीमनपुर, खुटवासा और टिगरिया तक 5 गांवों में शुद्ध मन, शुद्ध वातावरण कोरोना मुक्त हो की भावना से सेवा कार्य किये गये।
गायत्री-गंगा अवतरण, महाप्रयाण दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अपने-अपने घरों में यज्ञ किये जाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। रविवार 31 मई से प्रारंभ यह अभियान सोमवार 1 जून को संपन्न होगा। 31 कई को प्रात: 8 से 9 गायत्री महायज्ञ, 1 जून सोमवार को प्रात: 7 से 8 सामूहिक गायत्री चालीसा पाठ, 24 बार युगऋषि की वाणी में वेदमाता गायत्री का महामंत्र, शक्ति संचय जप एवं सूर्य अघ्र्य दान, सुबह 8 से 9 बजे तक पर्यावरण मित्र कार्यक्रम, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण हेतु चिंतन व प्रयोग, तरु पूजन, तरु सिंचन, वृक्ष के थावले बनाना, जलस्रोतों की सफाई, रात्रि 8 से 9 युग निर्माण दीप महायज्ञ का कार्यक्रम होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!