इटारसी। नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आज सिवनी-मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा के नेतृत्व में केसला मंडल में एकत्र हुए।
नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर गांव गांव में इस कानून की उपयोगिता और जानकारी प्रदान करने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार करते हुए केसला एवं सुखतवा के बाजार में नागरिकों से संपर्क भी किया गया। इस अवसर पर केसला मंडल के प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित ने बताया कि केसला मंडल में कुल 11 ग्राम केंद्र और प्रत्येक गांव में भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में संपर्क करेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रघुवीर सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष मृगेंद्र मंडलोई, जनपद अध्यक्ष गणपत उइके, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमेश मालवीय, मंडल महामंत्री सुशील बरकड़े, रामकिशोर यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील बाबा, अजय बाजपेई, बनवारी राठौर, शैलेन्द्र मिश्रा, जगदीश बावरिया, लक्ष्मी कटारे, योगीराज पटेल, दिनेश मेहतो, रामभरोस पवार सहित अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।