घी जब्त, वनस्पिति का लिया नमूना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को शहर की दो दुकानों से खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक और लीना नायक ने एक दुकान से घी जब्त किया और दूसरे से वनस्पति का नमूना लिया।
फूड सेफ्टी की टीम ने बडकुल ब्रदर्स की सुपर स्टॉकिस्ट घी की दुकान से नोवा घी का नमूना लिया एवं 30 किलो घी नोवा शुद्ध घी जप्त किया। इस घी का बाजार मूल्य 16000 रुपए बताया गया है। इसी तरह से टीम ने नयन किराना से वनस्पति का भी नमूना लिया है। इससे पूर्व दो माह पहले भी नोवा घी का नमूना लिया था जो खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं की जांच रिपोर्ट अनुसार अमानक होना पाया गया है। अमानक होने का कारण फॉरेन फैट की उपस्थिति होना बताया गया है। इस कारण से नोवा घी की सैंपल एवं जांच कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!