चलती ट्रेन से गिरा बुजुर्ग, बची जान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। यहां रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से सुबह एक बुजुर्ग की जान बच गयी। यह बुजुर्ग ट्रेन चलने के साथ ही अचानक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से सीधे नीचे पटरी के किनारे गिया गया। सौभाग्य से उसका कोई भी अंग पटरी पर नहीं आया। तत्काल यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। इस दौरान ऑन ड्यूटी स्टाफ मोहम्मद असलम, आरक्षक शमशेर आलम और यात्रियों ने उस व्यक्ति को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से निकालकर प्लेटफार्म पर बिठाया।
घटना सोमवार को सुबह की है जब 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर आयी थी। इसके कोच एस-8 के नीचे यात्री रेवाशंकर पिता हीरालाल अग्निहोत्री 87 वर्ष, निवासी रामपुर, तहसील अंजनिया जिला मंडला प्लेटफार्म पर ट्रेन चलने पर चढऩे का प्रयास करते वक्त असंतुलित होकर गिर गये। वे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच से सीधे नीचे जाकर पटरी किनारे गिरे। हालांकि वे ट्रेन के कोच एस-4 की सीट क्रमांक 77-80 पर अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। जैसे ही यात्रियों ने उनको गिरते देखा तत्काल ट्रेन की जंजीर खींचकर उसे रोका।
यात्रियों, रेलकर्मी तथा जीआरपी स्टाफ की मदद से उनको बाहर निकाल। घटना में उनके पैर और हाथ में काफी चोट आई है। सूचना पर डिप्टी एसएस कमर्शियल ने उक्त यात्री के परिजनों को गाड़ी से उतारकर घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल इटारसी में पहुंचाया। इसके बाद ट्रेन समय 10:30 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुई। इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन करीब पांच मिनट लेट हुई।

error: Content is protected !!