चार बाइक के साथ पांच बाइक आरोपी गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पथरोटा पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है। आज पुलिस ने चोरों को कोर्ट में पेश किया है। बता दें कि ये बाइक चोर गिरोह आर्डनेंस फैक्ट्री बाजार में बाइकों को निशाना बनाते थे। पथरोटा पुलिस ने इनको पकडऩे के लिए सादी वर्दी में जवान तैनात किए थे और ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
आर्डनेंस फैक्ट्री बाजार में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बाद एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी उमेश द्विवेदी के निर्देशन में पथरौटा थाना प्रभारी व उनकी टीम ने मोटरसाइकिल चोर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सहायक उपनिरीक्षक भोजराज बरवड़े ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पाहनबर्री गांव निवासी दो युवकों राहुल कुशवाहा व अनिल कुशवाहा को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी के संदेह में पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। दोनों युवकों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने आयुध निर्माणी क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चुराकर नंदरवाड़ा निवासी मुरलीधर को बेच दी वहीं दो अन्य मोटर साइकिल भी आयुध निर्माणी क्षेत्र से चोरी कर नंदरवाड़ा निवासी हिमांशु व जयदीप को बेच दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के सहित खरीदार को गिरफ्तार कर उनके पास से चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार जब्त बाइकों की कीमत लगभग 1,32,000 रुपए बताई गई है।
कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक भोजराज बरवड़े, सहायक उपनिरीक्षक साहबलाल सरोदे, प्रधान आरक्षक कमलेश, प्रधान आरक्षक प्रदीप सोलंकी, आरक्षक अशोक, आरक्षक प्रदीप, संदीप, गोपाल, टिल्लू का सराहनीय योगदान रहा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। आरोपी राहुल व अनिल को रिमांड पर लिया है, ताकि अन्य चोरी के मामलों में और भी पूछताछ की जा सके।

error: Content is protected !!