इटारसी। खुद को इटारसी में प्रभारी मंत्री का प्रतिनिधि बताने वाले कांग्रेस नेता दीपक बनोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। एक एक्सीडेंट को करने के बाद वह पुलिस को धौंस दे रहा था, तो पुलिस ने इसे चेक बाउंस के मामले में धर लिया। एक समय ये स्वयं को पत्रकार भी बताया था, रहीसी से रहना और घूमने का आदी यह व्यक्ति खुद को बड़ा नेता समझता था। सोमवार को पुलिस ने इनकी नेतागिरी निकाल दी।
खुद को प्रभारी मंत्री का खास बताने वाला दीपक बनोरिया पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने इसे चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है जो तीन माह से इसी मामले में फरार चल रहा था। कोर्ट ने इसके तीन माह पहले गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। जानकारी के मुताबिक कोठारी प्लायवुड पहली लाइन के संचालक शिरीष कोठारी से 2015 में दीपक बनोरिया ने अपने मकान में लगाने के लिए 70 हजार रुपए की प्लायवुड खरीद थी और चेक से पैसा पेमेंट करने के लिए दिया था। लेकिन निर्धारित दिनांक तक न तो इन्होंने खुद आकर पैसा दिया और न ही एकाउंट में पैसा रखा, जिसके कारण चेक बैंक में लगाने पर वाउंस हो गया। कोर्ट ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, लेकिन ये फरार चला रहा था, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से उसे जमानत भी मिल गयी।