इटारसी। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने व्यंकटेश नगर 12 बंगला निवासी रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर के घर ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया, चोरों ने मकान के ऊपर रहने वाले किराएदार के ताले भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। 12 बंगला में सिग्नल एन्ड टेलीकॉम के रिटायर्ड इंजीनियर पीटी राऊत पिछले दिनों अपनी बेटी के यहां पुणे गए थे और पत्नी चेन्न्ई गई थी। घर के ऊपर रहने वाले किराएदार राहुल साहू भी बाहर थे। रविवार सुबह जब किराएदार लौटा तो राऊत का घर खुला पड़ा था, ऊपर देखा तो साहू के मकान के बाहर लगा ताला भी टूटा मिला। सूचना पर राऊत मंगलवार को वापस लौटे। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। कमरे की आलमारी में रखी नकदी एवं जेवरात चोरी हुए हैं। सूचना पर बीट प्रभारी एवं पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।