चार टैंकरों से जलसंकट वाले वार्ड में पेयजल आपूर्ति कर रही है नपा
इटारसी। नवतपा के पहले ही दिन शहर में जलसंकट की आहट हो गयी है। पुराने शहर के अलावा नये शहर में भी जलसंकट उत्पन्न हो गया है। पहले ही दिन सोनासांवरी नाका, पुरानी इटारसी में सुदामा मैरिज हाल के पीछे का हिस्सा और सनखेड़ा नाका क्षेत्र के लोगों को अब पानी की परेशानी होने लगी है। नपा के सूत्र बताते हैं कि यहां जलस्तर गिरना प्रारंभ हो गया है और कुछ हिस्सों में 5-10 फुट तक पानी जमीन के नीचे चला गया है। जलसंकट वाले हिस्सों में नगर पालिका टैंकरों से पानी की सप्लाई कर रही है।
गर्मी की तपिश के चलते जल संकट गहराने लगा है। नलकूप हांफने लगे हैं। अब तक सुदामा मैरिज गार्डन के पीछे पुरानी इटारसी और सनखेड़ा नाका तरफ पानी उतरने की खबर थी। सोमवार को सोनासांवरी नाका से भी यही खबर आयी। यहां तो हालत यह हो गयी कि लोगों को दूर से पानी लाना पड़ा। नगर पालिका के जल विभाग की मानें तो भूमिगत जल का स्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है। कई जगहों पर औसत जल स्तर सामान्य से 5 से 10 फीट नीचे चला गया है।
अब ले रहे डेढ़ गुना समय
कुछ हिस्सों में जलस्तर औसत से 8 से 10 फीट नीचे तक चला गया है, नलकूप जवाब दे रहे हैं। यही हाल सोनासांवरी नाका के जाटव मोहल्ला में हुआ है। सुदामा मैरिज गार्डन के पीछे और सनखेड़ा नाका पर नलकूप अब डेढ़ गुना समय लेने लगे हैं। नगर पालिका के जल विभाग के अनुसार पहले जहां डेढ़ घंटे नल चलाना पड़ता था तो अब दो से ढाई घंटे भी चला रहे हैं। इन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जा रहा है।
टैंकरों से 1.28 हजार लीटर पानी
नगर पालिका ने जलसंकट ग्रस्त क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए 4 टैंकर लगा रखे हैं। एक टैंकर से करीब 4 हजार लीटर पानी दे रहे हैं जो आठ फेरे लगा रहा है। इस तरह से एक टैंकर 32 हजार लीटर पानी की एक दिन में सप्लाई कर रहा है। चार टैंकरों से 1 लाख 28 हजार लीटर पानी की प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा नलों और नलकूपों से विभिन्न वार्डों में पेयजल की आपूर्ति लगातार की जा रही है।
ऐसे होता है जल वितरण
– 2 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी पीपल मोहल्ला में
(पुरानी इटारसी, कावेरी एस्टेट, लाइन ऐरिया, बाजार क्षेत्र, मालवीयगंज, सूरजगंज)
– 210 नलकूप – शहर के लगभग सभी वार्डों में हैं, जिनसे वार्ड में आपूर्ति
– सार्वजनिक नलों की संख्या 15-20, घरेलू कनेक्शन करीब 11 हजार
– नगर पालिका शहर में 80 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल सप्लाई कर रही है
इनका कहना है…!
जल स्तर लगातार नीचे जाने से नलकूप से पानी कम मात्रा में आ रहा है। जहां पानी की कमी हो रही है, वहां टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। अभी पुरानी इटारसी और सोनासांवरी नाका क्षेत्र में टैंकरों से सप्लाई कर रहे हैं, आगामी दिनों में जहां भी जलसंकट होगा टैंकरों से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
सीपी राय, सीएमओ