रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया
इटारसी। रेलवे प्रशासन द्वारा 1 जुलाई से रेल यात्रा टिकटों पर जीएसटी लागू कर रहा है। भोपाल रेल मंडल पीआरओ आईए सिद्दीकी के अनुसार वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक्जीक्यूटिव श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,वातानुकूलित चेयर कार, वातानुकूलित एकोनामी क्लास, प्रथम श्रेणी, स्पेशल ट्रेनों के वातानुकूलित एवं प्रथम श्रेणी डिब्बों सहित अन्य सभी प्रकार के प्रथम एवं वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा करने के लिए सेवा कर (उपकर सहित) के स्थान पर वस्तु एवं सेवा कर लागू किया जा रहा है, जो कि कुल किराए का 5 प्रतिशत होगा।
रेलवे द्वारा जारी ड्यूटी पास, सुविधा पास, एवं अन्य दूसरे फ्री पासों पर, जहां रेलवे को फिर चुकाना न हो और जहां धन का आदान प्रदान न हो, ऐसे मामलों में वस्तु एवं सेवा कर नहीं लगेगा।
कई ट्रेनों को किया निरस्त
पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में रेलपथ के अनुरक्षण हेतु नवंबर एवं दिसंबर माह में निर्धारित समय के लिए यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण 1 नवम्बर से 31 दिसंबर तक कई गाडिय़ों को निरस्त/आंशिक निरस्त एवं रि-शिडयूल किया जा रहा है।
भोपाल मंडल पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार 51673 इटारसी-सतना पैसेंजर 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 51671/51672 इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर इटारसी-सतना-इटारसी रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। 51674 सतना-इटारसी पैसेंजर, 51767 कटनी-सतना पैसें 51768 सतना-कटनी पैसेंजर, 11701 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह से 51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक बीना-इटारसी-बीना के मध्य निरस्त रहेगी।