होशंगाबाद। प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह एक नवंबर को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान होशंगाबाद में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 10:30 बजे ध्वजा रोहण के साथ समारोह आरंभ होगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी नगरीय निकायों तथा विकासखण्ड मुख्यालयों में भी स्थापना दिवस समारोह आयोजित किये जा रहे है। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा कि गौरव तथा उमंग के साथ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मुख्य समारोह के लिए संबंधित अधिकारियों जो जिम्मेदारी दी जा चुकी है। सभी अधिकारी समय रहते इसकी तैयारियां पूरी करायें। स्थापना दिवस मुख्यसमारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इनमें प्रदेश तथा जिले के विकास को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम शामिल करें। इसी दिन शाम में विभिन्न कलाकारों द्वारा सेठानी घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसका शुभारंभ मां नर्मदा की आरती से होगा।
कलेक्टर ने कहा कि 2 नवंबर को महिलाओं से जुडे हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय के वन स्टाप सेंटर में दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण का नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महिला चिकित्सकों का दल तैनात करें। सभी कार्यालय प्रमुख 2 नवंबर को दोपहर एक बजे से 4 बजे के मध्य महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कार्य से मुक्त करें। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी तथा जिला महिला बाल विकास अधिकारी पूरे शिविर में समन्वय का कार्य करेंगे। इस दिन शाम में भी नगर पालिका द्वारा सेठानी घाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि 3 नवंबर को किसानों तथा युवाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं शामिल हैं। होशंगाबाद के एस.एन.जी. मैदान में शाम 4 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम होशंगाबाद तथा तहसीलदार होशंगाबाद इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी शासन के निर्देशों के अनुसार स्थापना दिवस समारोह में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। एसडीएम मुख्य समारोह तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, लोकतंत्र के प्रहरियों तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकारों, विभिन्न वर्गों एवं समुदाय के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करें। इनके बैठने की समुचित व्यवस्था करें। बैठक में पेयजल व्यवस्था मंच के साज-सज्जा, पार्किंग व्यवस्था, पुरस्कार वितरण सहित विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में एडीएम श्री मनोज सरियाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, एसडीएम मनोज उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गेहलोत तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।