ज्ञापन छीना, थाने में दो घंटे बिठाए रखा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होशंगाबाद के बांद्राभान में अपनी मांगों को लेकर मिलने और ज्ञापन देने जा रही आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया और उनको करीब दो घंटे कोतवाली में बिठाए रखा। इस मामले में टीआई विक्रम रजक ने कहा कि आशा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने जा रही थीं, इसलिए उनको रोका गया है।
उल्लेखनीय है कि आज बांद्राभान में नदी महोत्सव का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद आए थे। नदी महोत्सव कार्यक्रम में कुछ आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर मिलने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोककर थाना कोतवाली होशंगाबाद में उन्हें बिठाकर रखा।

कांग्रेसी पहुंचे मिलने
आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने थाने में बिठाकर रखा, ये बात पता चलने पर नगर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विक्रम रजक से मिलने पहुंचा और इस विषय पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में अनोखी राजौरिया, राकेश शर्मा, भूपेश थापक, इरफान खान, सचिन जैन, कपिल यादव आदि सदस्य शामिल थे।

error: Content is protected !!