इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल ने पुलिस के स्वास्थ्य की सुध ली और थाना परिसर में ही विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित उनके परिजनों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण विशेषज्ञ डाक्टर्स से कराया। ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य जांच में रक्तचाप, शुगर सहित सामान्य जांच की गई।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष आरडी रघुवंशी सहित क्लब के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय दुबे ने हृदय संबंधी जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया, डॉ. रविन्द्र गुप्ता, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. राकेश बतरा, डॉ. दीप्ति सोनी ने ब्लड प्रेशर की जांच की। पैथोलॉलिस्ट बृजेश गुप्ता ने शुगर की जांच की। डॉ. गौरव चौबे ने दंत परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिए।
उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा 1 से 14 नंबवर तक डायबिटीज निवारण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शिविर में एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई आरएस चौहान ने स्वयं और सभी कर्मचारियों की जांच करायी।