डॉ. जैन का क्लीनिक किया सील

Post by: Manju Thakur

इटारसी।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय की टीम ने आज शाम कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद डॉ. आभा जैन की देशबंधुपुरा स्थित क्लीनिक सील कर दी है। हालांकि टीम द्वारा एक रूम सील करने के बाद डॉ. जैन ने अन्य कमरे में बैठकर मरीजों को देखना शुरु कर दिया है। कुल जमा, क्लीनिक सील करने का कोई विशेष औचित्य नहीं रहा है।
उल्लेखनीय है कि शासकीय अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती आभा जैन ने क्लीनिक सील करने की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए न्यायालय की शरण ली थी। लेकिन, सोमवार को न्यायालय राघवेंद्र श्रीवास्तव की अदालत ने क्लीनिक सील करने की कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। लगभग 1 सप्ताह पूर्व उनका निजी क्लीनिक सील करने के लिए नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद श्रीमती आभा जैन राहत पाने न्यायालय पहुंची थी, परंतु कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
it182017 1डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, डॉ. कमलेश कुम्हरे और डॉ. आरके चौधरी की टीम ने आज शाम करीब छह बजे डॉ. जैन की देशबंधुपुरा स्थित क्लीनिक को सील कर दिया। दरअसल टीम ने केवल एक रूम को सील किया जहां डा. आभा जैन मरीजों की जांच करती थीं, उन्होंने इस कार्रवाई के बाद अन्य कमरे में जाकर मरीजों को देखना शुरु कर दिया है। डॉ. शिवानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश से आज क्लीनिक सील की है। शाम करीब 5 बजे कोर्ट का आदेश प्राप्त हुआ, जिसकी जानकारी एसडीएम को देकर टीम ने करीब 6 बजे क्लीनिक सील कर दिया है। बता दें कि डॉ. जैन की क्लीनिक परिसर में चल रहे मेडिकल स्टोर को पहले ही सील किया जा चुका है।

error: Content is protected !!